बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ओर जूनियर बी अभिषेक बच्चन फिल्म हेराफेरी 3 में खास रूचि नही ले रहे हैं। हेराफेरी सीरीज का तीसरा संस्करण बनाया जा रहा है। जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन के साथ नेहा शर्मा ने फिल्म’हेरा फेरी 3 के पहले चरण की शूटिंग इस साल के जून महीने में की थी। अब चर्चा है कि जॉन और अभिषेक’हेरी फेरी 3 में कोई खास रूच नहीं दिखा रहे हैं। ‘हेरी फेरी 3 के पहले चरण की शूटिंग हुए पूरे छह महीने गुजर चुके हैं लेकिन अभी तक इसके दूसरे चरण की शूटिंग की कोई खबर सामने नहीं आई है। जॉन अब्राहम इस दौरान फिल्म’फोर्स 2 और ‘ढिसूम की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने घुटने में चोट लगने के बाद शूटिंग से कुछ दिनों के लिए ब्रेक भी लिया था। जॉन जल्द ही नई फिल्म’रॉकी हैंडसम पर भी काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं। अब ऐसी चर्चा है कि जॉन’हेरी फेरी 3में कोई खास रूचि नहीं दिखा रहे हैं। वही अभिषेक बच्चन भी अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में
व्यस्त हैं।
व्यस्त हैं।