हर कोई इस बात से जागरुक हैं कि शराब और सिगरेट शरीर के लिए हानिकारक होती है लेकिन फिर भी लोग इन्घ्हें पीना नहीं छोड़ते। लेकिन हाल ही में आए शोध में पता चला है कि शराब लड़कियों के लिए ज्घ्यादा खतरनाक होती है। एक रिसर्च के मुताबिक शराब के ज्यादा सेवन से महिलाओं को डिहाइड्रेशन का ज्यादा खतरा रहता है। शराब के सेवन से महिलाओं में हार्मोन्स का संतुलन भी बिगड़ जाता है। शराब पीने के बाद अक्सर आप ज्यादा खाना खा लेती हैं, इससे वजन बढने का खतरा रहता है। रिसर्च के मुताबिक महिलाओं में लीवर और दिमाग संबंधी समस्याएं ज्यादा होती हैं। इस वजह से महिलाओं में अल्कोहल का पाचन प्रभावित होता है। शराब पीने से महिलाओं को जल्दी नींद नहीं आती है। जिससे अवसाद बढने के चांस ज्घ्यादा होते हैं। शराब महिलाओं के होने वाले बच्घ्चों पर भी असर डालता है।