नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की छवि को सुधारने और काम नहीं करने वाले मंत्रियों को हटाना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए सही आदमी नहीं मिलना पीएम के लिए नयी चुनौती बन गयी है। कैबिनेट में बदलवा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सही लोग नहीं मिल रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों की माने तो पीएम मोदी को ऐसे लोग नहीं मिल रहे हैं जो मौजूदा लोगों को रिप्लेस कर सके। वर्ष की शुरुआत में हो सकता है बदलाव भाजपा के वरिष्ठ नेता और पीएम मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले एक नेता की मानें तो पीएम अगले वर्ष की शुरुआत में कैबिनेट में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। केंद्र में मोदी सरकार को दो साल पूरे होने में सिर्फ पांच महीने बाकी हैं ऐसे में विकास का मुद्दा लेकर चुनाव में लोगों के बीच जाने वाले पीएम मोदी पर विकास का दबाव है। ऐसे में माना जा रहा है कि वित्त मंत्रालय सहित कई अहम मंत्रालयों में पीएम मोदी बड़ा बदलाव कर सकते हैं। भाजपा उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने बताया कि कांग्रेस की तुलना में हमारे पास टैलेंट पूल की कमी है, लेकिन यह सिर्फ समय की बात है हम जल्द ही इसका विस्तार करेंगे। विवादित मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी साथ ही माना जा रहा है विवादित बयान देने वाले नेताओं की भी मोदी छुट्टी कर सकते हैं। इसमें गिरिराज सिंह, निरंजन ज्योति सबसे उपर हैं जिनपर गाज गिर सकती है। सुषमा चाहती मंत्रालय में बदलाव वहीं सूत्रों की मानें तो विेदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्रालय की बजाय ऐसा मंत्रालय चाहती हैं जिसके जरिए वह घरेलू मुद्दों पर ज्यादा से ज्यादा काम कर सके। साथ ही माना जा रहा है कि पीएम मोदी पूर्वोत्तर राज्यों के सांसदों को भी अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी दे सकते हैं।