गोरखपुर। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे आदित्यनाथ योगी का गोरखपुर की जनता ने जोरदार स्वागत किया. आज योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में दूसरा दिन है. आज एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि तुलसीदास ने ‘राजा रामचंद्र की जय’ नारा दिया था. तुलसीदासजी ने कभी अकबर को राजा नहीं माना था. उनका कहना था कि राजा एक ही है. वो है भगवान राम. इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर बीजेपी ऑफिस में पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से पहले अफसरों को मुस्तैदी का पाठ सिखाया.
इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि जीत जितनी बड़ी होती है, जिम्मेदारी उतनी होती है. योगी ने कहा कि हमें हर परिस्थिति में काम करना होगा. अगले 2 साल तक ना गर्मी देखनी है ना सर्दी देखनी है. आदित्यनाथ ने कहा कि कहीं भी अगर कुछ भी गलत दिखे तो बस मुझे एक मैसेज कर दें, और फिर देखना. अधिकारी कार्यों की मॉनिटरिंग करके सही रिपोर्ट जन-प्रतिनिधियों को दें. यूपी को लूटने वाले प्रदेश छोड़ दें, नहीं तो उन्हें जेल जाना होगा. सीएम ने कहा कि अब से यूपी में कोई भी भूखा नहीं सोएगा.
सीएम ने कहा कि हम सत्ता में मौज-मस्ती करने नहीं आए हैं. जो काम नहीं कर सकते वो अपना रास्ता देख लें. हमें सिर्फ दो साल में ही लोकसभा चुनाव में जाना है. इस बार लोकसभा में पहले से भी अच्छे प्रदर्शन की गुंजाइश है. अब यूपी गड्ढा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अंधेरा मुक्त होगा. उत्तर प्रदेश में कानून का राज होगा. हम सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग करके प्रधानमंत्रीजी के सपनों को साकार करेंगे. हमें 18-20 घंटे रोज काम करना हैः
इस पहले गोरखनाथ मंदिर के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि लोगों ने उसे आत्मदाह करने से रोका. वह कर्ज माफी की मांग कर रहा था, जो कि उसने इलाज के लिए लिया है.
होम गार्ड कॉन्स्टेबलों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन
इसके साथ ही रविवार सुबह गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के गोरखधाम मंदिर के बाहर होम गार्ड कॉन्स्टेबलों द्वारा शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन किया गया. कॉन्स्टेबल नियमित होना चाहते हैं. वे नियमित होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप मांग कर रहे हैं.
गाय सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण
रविवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोशाला में गायों के साथ भी समय बिताया. सीएम ने कहा कि गाय सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र दोनों इसे प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाएंगे. ग्रामीण अर्थव्यवस्था गायों के आसपास केंद्रित है.
आज भी सीएम योगी आदित्यनाथ का व्यस्त कार्यक्रम है. आज ही दो दिन का गोरखपुर दौरा खत्म कर योगी शाम को वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
पहले दिन हुआ जोरदार स्वागत
पहले दिन योगी ने शासन की योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में सबका सहयोग मांगा. शहर में हर ओर योगी योगी का जयघोष हो रहा था और जहां जहां से मुख्यमंत्री गुजर रहे थे, उनका अभिवादन करने के लिए लोगों में होड़ मची थी. भाजपा के कट्टर हिंदू चेहरा माने जाने वाले योगी ने स्वागत समारोह में अपने भाषण की शुरूआत भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे तीन-तीन बार लगाकर की और भाषण का समापन जय श्रीराम के साथ किया.
योगी सरकार’ के 150 घंटे के समय हुए फैसले:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार को सूबे में 150 घंटे हो चुके हैं।
जिस दौरान अभी तक योगी सरकार ने कई फैसलों को प्रमुखता से जारी किया है।
योगी सरकार इन 150 घंटों में करीब अब तक 50 महत्वपूर्ण फैसले कर चुकी है।
‘योगी सरकार’ के 150 घंटों पर एक नजर:
- गौ तस्करी पर पूर्ण प्रतिबन्ध,
- अवैध बूचड़खानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश,
- राजनीतिक लोगों को दी गयी सुरक्षा की समीक्षा,
- अधिकारी-मंत्री अपनी संपत्ति और खातों की जानकारी 15 दिन में दें,
- कर्मचारी, अधिकारी और मंत्री समय से 10 बजे अपने विभाग में पहुँच जाएँ,
- अधिकारी अपनी योजनाओं को भाजपा के घोषणा पत्र के अनुरूप करें,
- नवरात्रि और राम नवमी के उपलक्ष्य में 24 घंटे बिजली दी जाये,
- मंदिरों में पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा जाये,
- अयोध्या में राम नवमी के मौके पर आधारभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाये,
- अधिकारी सूबे के गांवों में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की योजना बनायें,
- सरकार अस्पतालों के डॉक्टर सही समय पर अस्पताल पहुंचे,
- 3000 नई मेडिकल शॉप्स खुलवाई जाएँगी, जहाँ सस्ती दरों पर दवाई उपलब्ध कराई जाएगी,
- स्वास्थ्य विभाग को एप्प बनाने को कहा गया है जिससे मरीज अपनी समस्याओं को दर्ज करा सके।
- आगरा, इलाहाबाद, मेरठ, गोरखपुर, झांसी में मेट्रो बनायीं जाएगी,
- सरकार किसानों का शत-प्रतिशत अनाज खरीदेगी,
- अनाजों के क्रय के लिए सरकार छत्तीसगढ़ का मॉडल अपनाएगी,
- सभी शुगर मिल्स गन्ना खरीद के 14 दिनों के भीतर उसका भुगतान सुनिश्चित करें,
- सभी सहकारी समितियों को फिर से कार्य करने योग्य बनाया जायेगा,
- अच्छी छवि वालों को सरकारी ठेकों में प्रमुखता से जगह दी जाएगी,
- सूखा-बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सम्बंधित नुक्सान को सँभालने के लिए अधिकारी ध्यान दें,
- आवास-विकास विभाग अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम करेगा,
- शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक गुरु-शिष्य की परंपरा को मजबूती दें,
- अध्यापक स्कूल में टी-शर्ट न पहनें,
- साथ ही सभी अध्यापक स्कूल में बेवजह मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचें,
- सभी गांवों में सड़कों का जाल बिछायेंगे,
- ट्रांसफार्मर के फुंकने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर अपनी देख-रेख में बदलवाएं,
- सभी मंत्री अपने विभागों की प्रेजेंटेशन 27, 28 और 29 मार्च को देंगे,
- मंत्री हर हफ्ते अपने विभागों की फाइलों की सूची बनायें,
- कोई भी मंत्री अपने विभागों से सम्बंधित फाइलों को घर नहीं ले जा सकता है,
- सरकारी दफ्तरों के कमरों में CCTV कैमरा लगाये जाएँ,
- बायो मेट्रिक मशीनों से सरकारी दफ्तरों में उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी,
- नागरिक घोषणा पत्र के जरिये लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाया जाए,
- फाइलों का निस्तारण जल्द हो,
- सभी सरकारी दफ्तरों में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाये,
- सरकारी दफ्तरों में पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक,
- दफ्तरों में पान-गुटखा आदि पर बैन,
- साइबर क्राइम अपराधों की रोकथाम के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जाये,
- सूबे में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाये,
- जेलों में सुविधाओं को बढ़ाया जाये,
- सभी पुलिस थानों में एक महिला और पुरुष पुलिस रिसेप्शन में मौजूद हो,
- फरियादियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाये,
- यूपी पुलिस आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करे,
- किसी भी शिकायत की तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज हो,
- सहमति से एक साथ बैठे युवक-युवतियों को पुलिस परेशान न करे,
- किशोरियों से छेड़छाड़ के मामले के लिए पूरी तरह से अधिकारी जिम्मेदार होंगे,
- एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन,
- प्रदेश की सभी सड़कों के गड्ढों को 15 जून तक ठीक किया जायेगा,
- कैलाश मानसरोवर के लिए राज्य सरकार ने अनुदान की राशि को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है।