नाबालिग को अगवा कर किया गैंगरेप

0
611

लखनऊ। राजधानी में एक युवती से रेप किए जाने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि उसे बंधक बनाकर आरोपियों ने तीन घंटे तक रेप किया। जब वह किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची तो परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई। परिजन मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। बात एसएसपी के पास पहुंची, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज हुई।
पीड़‍िता को मेडिकल के लिए भेजा
– पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा।
– पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
– अन्‍य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
क्या है मामला
– एसओ जानकीपुरम तेजपाल सिंह ने बताया कि मूलरूप से सीतापुर जिले की बिसवां निवासी रेनू-बदला हुआ नाम (16) के पिता का करीब 6 साल पहले निधन हो गया था।
– इसके बाद रेनू अपनी मां के साथ मड़ियांव इलाके में स्थित अपने बहनोई के घर रहने लगी।
– रेनू की मां का आरोप है कि बीते एक जनवरी की शाम उनकी बेटी घर के किसी काम से जानकीपुरम गई थी।
– इसी दौरान ठाकुरगंज के गल्ला मंडी निवासी मुजीब वहां पहुंचा और रेनू को अपने दोस्‍तों के साथ जबरन अगवा कर लिया।
– इसके बाद उसे ठाकुरगंज स्थित आवास लेकर गया, जहां मुजीब ने अपने दोस्‍तों शकील, वकील, मतीन और मोबीन के साथ गैंगरेप किया।
– बताया जा रहा है कि आरोपी भी सीतापुर के ही निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here