महोबा : PUBG गेम से पत्नी को हुआ प्यार, पति को दी 55 टुकड़े कर ड्रम में भरने की धमकी!

0
65

महोबा। यूपी के महोबा जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां ऑनलाइन गेम PUBG ने एक हसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले का है। महोबा में एक महिला को ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते पंजाब के युवक से प्यार हो गया। जब उसके पति को इस बात का पता चला, तो उसने पत्नी को समझाया। लेकिन, पत्नी मानने के लिए तैयार नहीं थी। पत्नी ने आज (गुरुवार) अपने प्रेमी को लुधियाना से 900 KM दूर अपनी ससुराल ( MAHOBA) घर बुला लिया। फिर दोनों ने मिलकर जमकर हंगामा किया!

प्रेमी लुधियाना से 900KM दूर प्रेमिका को लेने आया महोबा!

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया। लेकिन, पत्नी लुधियाना से आये प्रेमी के साथ जाने के जिद पर अड़ी रही। जैसे-तैसे पुलिस ने प्रेमी को छोड़ दिया और महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई। पति का कहना है कि पत्नी ने मुझे 55 टुकड़े करके ड्रम में भरने की धमकी दी थी। जिससे में बहुत डरा हुआ था। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है।

भटीपुरा में रहने वाले 30 वर्षीय शीलू रैकवार मिठाई बनाने का काम करता है, साल- 2022 में शीलू की शादी बांदा के मटौंध की रहने वाली आराधना से हुई थी। करीब 14 महीने पहले आराधना को ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई। शीलू दिनभर एक दुकान पर काम करता था। जबकि आराधना घर में रह करके दिनभर मोबाइल में व्यस्त रहती थी।

पत्नी हमेशा रिश्ता तोड़ने और भागने की करती थी बात!

PUBG गेम में आराधना की लुधियाना में रहने वाले शिवम से दोस्ती हो हुई। इस बीच शिवम कई बार आराधना से मिलने महोबा भी आया। इसके बाद आराधना ने धीरे-धीरे पति से बोलना कम कर दिया और रिश्ता तोड़ने और भागने की बात करने लगी।

पति शीलू ने बताया- मुझको जब इस बात की भनक लगी, तो उसने उसे गेम खेलने से मना कर दिया। साथ ही पत्नी को समझाने की कोशिश की। इस पर पत्नी ने कहा कि अगर हमारे बीच आने की कोशिश की तो तुझे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दूंगी।

डेढ़ साल की मासूम बच्चे को भी मारती-पीटती

पति ने बताया कि वह मेरे डेढ़ साल की मासूम बच्चे को भी मारती-पीटती थी। इसकी शिकायत मैंने अपने ससुरालवालों से की। लेकिन, ससुरालवालों ने मेरी पत्नी को समझाने की जगह उल्टा मुझ पर ही प्रताड़ना का आरोप लगाकर धमका दिया। धीरे-धीरे उसने मुझसे दूरी बनानी शुरू कर दी। और झगड़ा करती और बच्चे को मारकर झूठे आरोप लगाने की कोशिश करती थी।

शीलू ने अपनी और बेटे की सुरक्षा के लिए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रेमी शिवम का शांतिभंग में चालान कर दिया। लेकिन, आराधना ने पुलिस के सामने प्रेमी शिवम के साथ जाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here