नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकी हमले का शिकार हुए पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन की स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ अरूप राहा, एयर चीफ मार्शल भी पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी यहां आतंकी हमले में घायल हुए जवानों से भी मिले। इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने पंजाब के पठानकोट के विशाल वायुसेना स्टेशन को पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया। भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, वायुसेना स्टेशन का सघन तलाशी अभियान पूरा हो गया। अधिकारी ने कहा कि समूचा इलाका सुरक्षित है।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर की रात करीब 3 बजे सेना की वर्दी में आए 6 आतंकियों ने पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हमला बोल दिया था। आतंकियों ने ग्रेनेड और लाईट मशीन गन से हमला था। इस हमले और इसके बाद ऑपरेशन को अंजाम देने में सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को इस हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर समेत 7 आतंकियों के नाम और सबूत सौंपे हैं। उन्हें गिरफ्तार कर भारत को सौंपने को कहा गया है।
वहीं, पठानकोट हमले के गुनहगारों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत की ओर से दिए गए सबूतों की जांच की जिम्मेदारी आईबी के चीफ आफताब सुल्तान को दी है। आईबी चीफ पठानकोट हमले की जांच करेंगे और एफआईए के अफसर इसमें मदद करेंगे। जांच के बाद जो भी सबूत मिलेंगे उन्हें भारत के साथ साझा किया जाएगा।