मोबाइल ऐप के जरिए मुफ्त मुहैया कराएंगे पुस्तकें : स्मृति

0
605

 लखनऊ। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि एनसीईआरटी की किताबों की तरह उच्च शिक्षा ले रहे छात्र छात्राओं को भी ‘मोबाइल ऐप और अन्य जरियों से पुस्तकें मुफ्त मुहैया कराई जाएंगी।
 स्मृति ईरानी ने यहां बाबासाहेब भीमराम अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 20वें स्थापना दिवस समारोह में कहा, ”एनसीईआरटी की किताबें ई-पाठशाला और मोबाइल ऐप के जरिए मुफ्त में मुहैया कराई गईं है। अब अगले महीने प्रयास होगा कि यही कार्य उच्च शिक्षा में भी हो। उन्होंने कहा कि 1200 अतिरिक्त शिक्षण माड्यूल तैयार किए जाएंगे और कोशिश होगी कि सभी पुस्तकें मोबाइल ऐप के जरिए विद्यार्थियों को मुफ्त उपलब्ध हों। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उन्नत भारत अभियान के तहत अंबेडकर विश्वविद्यालय को अगले साल तक दस गांव गोद लेने की कोशिश करनी चाहिए। विश्वविद्यालय ने फिलहाल पांच गांव गोद लिए हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि ग्रामीण छात्रों को विश्वविद्यालय के छात्र शिक्षित करें। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से कहा कि वे शिक्षा को केवल कैरियर के रूप में नहीं लें बल्कि ए सोचें कि जो शिक्षा उन्होंने हासिल की है, उससे राष्ट्र के प्रति उनका क्या योगदान हो रहा है। स्मृति ईरानी के अलावा समारोह में लोकसभा सांसद अंजू बाला, पूर्व भाजपा सांसद लालजी टंडन और विश्वविद्यालय के कुलपति आर सी सोबती भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here