महाराष्ट्र : दुकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 3 बच्चे सहित 7 लोगों की मौत

0
10
महाराष्ट्र : दुकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 3 बच्चे सहित 7 लोगों की मौत

महाराष्ट्र । महाराष्ट्र के चेंबूर में एक भयानक हादसा हो गया है । यहां एक दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत की मौत हो गई। मरने वाले में 3 बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना की जानकारी बीएमसी ने दी है। जबकि दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन आग किस वजह से लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी और ऊपरी मंजिल में परिवार रहता था। दुकान में बिजली के तारों और अन्य सामान में आग लगी और बाद में ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में पूरा घर आ गया। आग पर तो काबू पा लिया गया। मगर घटना में सात लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने बताया, “सुबह 6 बजे के करीब हमें सूचना प्राप्त हुई। इस आग में 7 लोग झुलसे हैं जिनकी मौत हो गई है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस और अग्निशमन की टीम इस मामले में जांच कर रही है, उसके बाद ही बताया जा सकता है कि आग लगने के सटीक कारण क्या थे।

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम भी सामने आ गए हैं। हादसे में एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने अपनी जान गंवा दी है । मरने वालों में प्रेम गुप्ता(30), मंजू प्रेम गुप्ता(30), अनीता गुप्ता(35), विधि छेदीराम गुप्ता (15), गीतादेवी धर्मदेव गुप्ता (60) 10 साल का मासूम नरेंद्र गुप्ता और 7 साल की बच्ची पैरिस गुप्ता शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here