**पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किया क्वालीफाई:**
पेरिस ओलंपिक 2024 के पांचवे दिन भारत के लिए एक बेहतरीन शुरुआत हुई। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में एस्टोनिया की क्रिस्टा कुउबा को सीधे 2 सेटों में हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पेरिस ओलंपिक में सिंधु का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है, जहां उन्होंने दोनों मैचों में एकतरफा जीत दर्ज की है। इस मैच को भी सिंधु ने लगभग 34 मिनट में समाप्त कर दिया।
पीवी सिंधु ने एस्टोनिया की क्रिस्टा कुउबा के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सेट को 21-5 के अंतर से जीत लिया। सिंधु ने दूसरे सेट को भी 21-10 से अपने नाम कर सीधे दो सेटों में जीत दर्ज की और प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। इससे पहले, सिंधु ने ग्रुप-एम में अपने पहले मैच में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को हराया था, जिसे उन्होंने 21-9 और 21-11 के स्कोर से जीतकर मैच अपने नाम किया था।
















