लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। वास्तविकता में, इस मामले में भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस पर एसटीएफ दल ने छापामारी की। छापामारी के बाद, एसटीएफ दल ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक कराया गया था। एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल, मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, और 5 ब्लैंक चेक भी बरामद किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कार्रवाई की है। सुनील रघुवंशी, सुभाष प्रकाश, विशाल दूबे, संदीप पांडेय, अमरजीत शर्मा, और विवेक उपाध्याय जैसे छह आरोपियों को 23 जून की सुबह छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। इस मामले में भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस पर भी जाँच की जा रही है।
यह गैंग ने पूर्व में भी यूपी आरक्षी पुलिस भर्ती के प्रश्नपत्र लीक किए थे। इसके अलावा, एसटीएफ ने वाराणसी की फील्ड इकाई के माध्यम से भी जांच की गई। जानकारी के अनुसार, प्रश्नपत्र छापने वाले दुर्गंध का पर्दाफाश होने से इस बारे में सुना जा रहा है।