लखनऊ. सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड के बाद बीएसपी महिला नेता का टिकट काट देने पर सीएम अखिलेश यादव ने बीएसपी चीफ मायावती पर तंज कसा है। सीएम ने कहा कि पैर छूते हुए फोटो अपलोड कर देने पर टिकट काट दिया, अगर सेल्फी अपलोड कर दी गई होती तो न जाने क्या हो गया होता।
क्या है मामला?
– एक महिला नेता ने बीएसपी चीफ मायावती के पैर छूते एक फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
– पार्टी ने महिला नेता संगीता चौधरी का अतरौली विधानसभा सीट से टिकट ही काट दिया।
300 ई-रिक्शा का किया वितरण
– गुरुवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 300 रिक्शा का वितरण किया।
– 25 लोगों को सीएम अखिलेश यादव ने खुद ई-रिक्शा दिया।
– सीएम ने आश्वस्त किया कि भविष्य में साइकिल और ई-रिक्शा के बजट की और व्यवस्था की जाएगी।
– सीएम ने कहा जनेश्वर मिश्र पार्क 367 एकड़ भूमि में अपनी भव्यता को दर्शा रहा है।
– ये देश का सबसे बड़ा पार्क है। अपने बेहतर कार्य के लिए सपा जानी जाती है।