लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘वुमेन पावर लाइन 1090 के प्रभारी कुंवर राघवेन्द्र प्रताप सिंह पर एक छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की मीडिया खबर को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। गृह विभाग के प्रवक्ता ने आज कहा, ”1090 के प्रभारी के विषय में मीडिया में प्रकाशित खबर को शासन ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाकर उनके मूल विभाग रेडियो मुख्यालय वापस भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि 1090 में तैनात कर्मी किसी भी पीडिता या आरोपी को अपने व्यक्तिगत नंबरों से कॉल नहीं कर सकते क्योंकि 1090 एक सरकारी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि 1090 पर होने वाली पूरी बात रिकार्ड होती है। वहां से की जाने वाली बातचीत सरकारी होती है। वह किसी भी तरह से निजी नहीं होती है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि सिंह अपने निजी नंबर का इस्तेमाल व्हाटस ऐप पर चैटिंग करने के लिए किया गया। पुलिस महानिरीक्षक :वुमेन पावर लाइन: नवनीत सिकेरा को इस मामले की जांच कर शासन को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।