जन्मदिन पर अपनी पुस्तक जारी करेंगी मायावती

0
743

लखनऊ । बसपा प्रमुख मायावती अपने 60वें जन्मदिवस पर कल अपनी पुस्तक के अंग्रेजी और हिन्दी संस्करण जारी करेंगी। वह मीडिया से भी मुखातिब होंगी। पार्टी मायावती के जन्मदिन को ‘जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि मायावती अपनी पुस्तक ‘ए ट्रैवलाग आफ माई स्ट्रगल रिडेन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंटÓ का 11वां संस्करण जारी करेंगी।मायावती जन कल्याण के कुछ मुद्दों पर प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगी। पदाधिकारी ने बताया कि बसपा पहले ही ऐलान कर चुकी है कि मायावती के जन्मदिन को देश भर में विशेषकर उत्तर प्रदेश में ‘जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलों में बैठकों के दौर होंगे। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे इस मौके पर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें। मायावती ने चार जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक की थी। बैठक का उद्देश्य जन कल्याणकारी दिवस की तैयारियों की समीक्षा करना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here