मुझे कभी भी ‘सुलतान’ में काम करने की पेशकश नहीं की गई : परिणीति चोपड़ा

0
613
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा कि उन्हें कभी सलमान खान अभिनीत ‘सुलतान’ में काम करने की पेशकश नहीं की गयी।  ऐसी अफवाहें थीं कि 27 साल की अभिनेत्री से फिल्म में सलमान के साथ मुख्य किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया था। पिछले हफ्ते इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के काम करने की घोषणा की गई। परिणीति ने यहां तक की हाल में ट्विटर पर साफ किया कि वह यशराज फिल्मस की इस नयी फिल्म में काम नहीं कर रहीं।  ‘इश्कजादेÓ फिल्म की  अभिनेत्री ने यहां फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का नया कैलेंडर जारी किए जाने के मौके पर कहा, ”मैंने काफी समय तक उन्हें अफवाहें नजरअंदाज किया और इसलिए इसे लेकर ट्विटर पर लिखा। मैं ‘सुलतानÓ नहीं कर रही क्योंकि मुझे कभी भी फिल्म की पेशकश नहीं की गयी। अब अनुष्का फिल्म में काम कर रही हैं और यह शानदार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here