क्रिकेटर मोहम्मद शमी का भाई गिरफ्तार

0
695

अमरोहा : डिडौली कोतवाली में दो माह से गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी को छुड़ाने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मो. शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब पुलिस टीम से भिड़ गए। दरोगा से हाथापाई कर उसकी वर्दी फाड़ दी।
    
इस घटनाक्रम में वांछित सहित अन्य आरोपी मौका देखकर फरार हो गए जबकि पुलिस ने क्रिकेटर के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। एसआई की तहरीर पर दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट व वांछित आरोपी को छुड़ाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बुधवार शाम एसओ प्रदीप भारद्वाज को मुखबिर की सूचना मिली की गोकशी के मुकदमे का वांछित मुरादाबाद की ओर से आ रहा है। वे दरोगा रोहित शर्मा व दो सिपाहियों को लेकर बुढ़नपुर पुल पर पहुंच गए और कार से आ रहे आरोपी को पुल के नीचे पकड़ लिया। पकड़े जाने पर आरोपी छूटने की कोशिश करने लगा। इसी बीच क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब अपने दो तीन साथियों के साथ वहां पहुंचे और आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की। जिसमें हसीब की दरोगा प्रदीप भारद्वाज से हाथापाई हो गई।

हाथापाई में हसीब ने दरोगा की वर्दी फाड़ दी। इसी आपाधापी में मौका का फायदा उठाकर वांछित व अन्य आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और हसीब को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए। मामले की सूचना एसपी को दी गई। एसपी के आदेश पर दरोगा प्रदीप भारद्वाज की तहरीर पर हसीब पुत्र तौसीफ अहमद, रिजवान पुत्र तहसीन निवासीगण सहसपुर अलीनगर व दो तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here