वरिष्ठ पंजाब पुलिस अधिकारी का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट

0
631

 नई दिल्ली । पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के सिलसिले में एनआईए की पूछताछ से गुजर रहे वरिष्ठ पंजाब पुलिस अधिकारी सलविंदर सिंंह का अब उनकी हामी मिल जाने के बाद अगले हफ्ते लाई डिटेक्टर टेस्ट :झूठ पकडऩे वाला परीक्षण: होगा।
 गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सिंह से आज लगातार पांचवें दिन पूछताछ हुई तथा उनका उनके रसोइए मदन गोपाल एवं दरगाह के संरक्षक सोमराज से आमना-सामना कराया गया।  सिंह पंजाब सशस्त्र बल की 75 वीं बटालियन में सहायक कमांडेेंट हैं। उन्हें पठानकोट हमले के कुछ ही दिन पहले गुरदासपुर के पुलिस अधीक्षक :मुख्यालय: पद से हटाया गया था और वह अनुशासनहीनता के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं। सू़त्रों ने बताया कि सिंह ने सैद्धांतिक रूप से पोलीग्राफ टेस्ट :झूठ पकडऩे वाला परीक्षण: के लिए अपनी सहमति दे दी है। अब एनआईए सिंह का पोलीग्राफ टेस्ट करने के लिए कल यहां की एक विशेष अदालत से इजाजत मांगेगी। दरअसल सिंह बार बार अपना बयान कथित रूप से बदल रहे हैं। एनआईए पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच कर रही है।  उल्लेखनीय है कि आतंकवादियों ने 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरम्यानी रात को पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर घुसने से पहले सिंह की कार अगवा कर ली थी।
 सूत्रों ने बताया कि विरोधाभासी बयानों के चलते उन सभी का आमना सामना कराने की जरूरत पड़ी। सिंह ने पंजाब पुलिस से कहा था कि उनका अकसर दरगाह में आना-जाना होता था, जबकि सोमराज ने दावा किया कि उन्होंने उन्हें पठानकोट आतंकवादी हमले से कुछ घंटे पहले पहली बार देखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here