लाइनमैन की चौकसी से टला बड़ा रेल हादसा

0
538

 लखनऊ । लाइनमैन की चौकसी से मोहनलालगंज में एक बार फिर आज बड़ा रेल हादसा टल गया। राजधानी के निकट कनकहा और मोहनलालगंज स्टेशनों के बीच रेल पटरी को काटने की कोशिश की गई थी। रेलवे सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि लाइनमैन रेल पटरी का नियमित निरीक्षण कर रहा था। उसने रेल पटरी पर दो जगह दरार देखी तो उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित किया। प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी की मरम्मत कराई। उत्तर रेलवे के लखनउू-रायबरेली खंड पर ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रहीं। इससे पहले अक्तूबर में भी मोहनलालगंज में रेल पटरी कटी पाई गई थी लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया था। प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जांच जारी है। गश्त तेज कर दी गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here