महोबा। सदर तहसील में मंगलवार को जिलाधिकारी वीरेश्वर सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय तहसील दिवस का आयोजन किया गया। सुबह से ही शिकायत दर्ज कराने के लिये फरियादियों की भारी भीड नजर आई। बिजली विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का अंबार देख एसडीएम भडक उठे और उन्होने अफसरों को कडी फटकार लगाई। निर्देश दिये कि तहसील दिवस में आई शिकायतों का एक पखवारे के अन्दर निस्तारण कराया जाये।
इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। मनमानी मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। सदर तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से ही लोगों की भीड जुटना शुरु हो गई। भीषण ठंड के बाद भी लोगों में शिकायत दर्ज कराने को लेकर जोश दिखाई दिया।
जिलाधिकारी वीरेश्वर सिंह ने बारी-बारी से लोगों की शिकायतें सुनी। जल विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का अंबार देख डीएम का पारा चढ गया। तहसील दिवस में बिजली पानी के अलावा भूमि में अवैध कब्जों की शिकायतें सर्वाधिक रही। डीएम ने तहसील दिवस में आई शिकायतेां को सम्बन्धित अधिकारियों को सौपते हुये उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये कहा कि इस काम में लापरवाही व मनमानी किसी भी कीमत पर वर्दाश्त नही की जायेगी। शिकायतो के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उधर कुलपहाड में उपजिलाधिकारी मो0 रिजवान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें फरियादियों की भारी भीड जुटी रही।
तहसील दिवस में किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर शिकायतें सौंपी। जैतपुर विकासखण्ड के दर्जनों की संख्या में लामबंद किसान तहसील पहुंचे। आरोप लगाया कि भारी बारिश व ओलावृष्टि के अलावा सूखा राहत से प्रभावित हुई फसल का उन्हें आज तक मुआवजा नही दिया गया है। सम्बन्धित लेखपाल से जानकारी हासिल करने पर वह खातों में पैसा भेजने की बात कहता है और जब वह बैंक पहुंचते है तो कर्मचारी खातों में पैसा न आने की बात कहकर उन्हें टरका देते है।
उन्होने एसडीएम को शिकायत सौंप शीघ्र ही राहत राशि का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। ऐलान किया कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नही होता तो वह सडकों पर उतर आन्दोलन को मजबूर हो जायेगे। तहसील दिवस में तहसीलदार नन्हकू भी रहे। एसडीएम नें अफसरों को तहसील दिवस में शिकायतों को सौंपते हुये उनके निस्तारण के निर्देश दिय गये।