प्रधानमंत्री मोदी का लखनऊ दौरा कल

0
556

 लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल लखनऊ का दौरा करेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री लखनऊ में तीन अलग-अलग क्रार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द कर दी गई है।
 वही  गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था ए. सतीश गणेश ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को निर्देश भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में आज से आगामी 26 जनवरी तक सभी धर्मशालाओं, होटलों, अतिथिगृहों और मुसाफिरखानों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पूर्व की घटनाओं के मद्देनजर चार पहिया वाहनों की डिग्गी खोलवाकर तलाशी लेने की ताकीद भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here