बकरीद पर्व को लेकर CM योगी ने जारी किये दिशा-निर्देश

0
685

लखनऊ। UP की योगी सरकार ने आज बकरीद पर्व और जानवरों की कुर्बानी को लेकर दिशानिर्देश जारी किये है। सरकार ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न की जाए। साथ ही कुर्बानी के दौरान प्रतिबंधित पशुओं की हत्या न की जाए इस बात का खास ध्यान रखा जाए।

मिथ्या सूचना फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
गाइडलाइन में कहा गया है कि पुलिस loudspeaker का इस्तेमाल लोगों को सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए करे। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाए। भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर सख्ती कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारी छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लें।

संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे का होगा इस्तेमाल
इसके अलावा UP के DGP द्वारा जारी किए पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में मिश्रित और संवेदनशील इलाकों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाए। इसके साथ ही गोवध और गोवंश के अवैध परिवहन पर पूर्ण प्रभावी नियंत्रण के लिए जरूरी उपाय करने के लिए कहा गया है।

1 August को मनेगी बकरीद
इस बार बकरीद का त्योहार 1 August को मनाया जाएगा। यह त्योहार 3 दिन तक मनाया जाता है, ऐसे में UP के DGP ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क भी रहने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here