पणजी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि एक साल में देश में कम-से-कम 100 रेलवे स्टेशनों पर गूगल वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रभु ने गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में संवाददाताओं से कहा, ”हम एक साल में देश में करीब 100 स्टेशनों पर गूगल वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएंगे। मंत्री ने कहा कि गूगल वाई-फाई के साथ उनका मंत्रालय रेलवे के सभी यात्रियों को सभी स्टेशनों पर बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रभु ने कल प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के साथ मिलकर मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर उच्च गति की मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू की। यह देश में पहला स्टेशन है जहां इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। गूगल ने एक बयान में कहा था कि जल्दी ही चार स्टेशनों इलाहबाद, पटना, जयपुर तथा रांची में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी।