लखनऊ। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने उज्जैन पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। विकास से उज्जैन के police trainning center में पूछताछ हो रही है। गुरुवार को M.P. के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। वह मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस पूछताछ में विकास दुबे ने कबूला है कि मुठभेड़ में मारे गए पुलिसवालों को जलाने की planning थी, ताकि सबूत किसी के हाथ न लग सके। विकास ने बताया कि घटना के बाद घर के ठीक बगल में कुएं के पास 5 पुलिसवालों की लाशों को एक के ऊपर एक रखा गया था जिससे उनमें आग लगा कर सबूत नष्ट कर दिए जाएं। आग लगाने के लिये घर में गैलनों में तेल रखा गया था। उन सब के शव तेल से जलाने का इरादा था लेकिन लाशें जमा करने के बाद उसे मौक़ा नहीं मिला, फिर वो फ़रार हो गया। उसने अपने सभी साथियों को अलग-अलग भागने के लिये कहा था।
विकास ने बताया कि हमें जानकारी थी कि पुलिस सुबह आएगी, लेकिन पुलिस रात में ही आ गई। एनकाउंटर के डर से हमारी ओर से फायरिंग की गई थी। विकास दुबे ने बताया कि उसका चौबेपुर थाने के अलावा कई दूसरे थानों से connection था।
फिलहाल पूछताछ जारी है। थोड़ी देर में विकास को कोर्ट में पेश किया जाएगा। Court में पेशी से पहले वकीलों ने नारेबाजी की। Court की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुनवाई के दौरान, UP पुलिस ट्रांजिट रिमांड मांगेगी।