ललितपुर। अतर्रा से मऊरानीपुर के लिए बुंदेलखंड ट्रेन में सवार हुई एक मूक बधिर महिला के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया। आरोप है कि नींद लगने के कारण वह झांसी स्टेशन पहुंच गई, जबकि उसे पहले ही उतरना था। स्टेशन पर पीड़िता को एक महिला और दो व्यक्ति मिले। वे उसे किसी ट्रेन में ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया और जीभ काट ली। बाद में उसे ट्रेन से फेंक दिया। अागे पढ़िए, मेडिकल रिपोर्ट में क्या हुई पुष्टि…
– मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवान ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
– जब डॉक्टरों ने महिला के मुंह को खुलवाकर देखा तो उसकी जीभ कटी हुई थी।
– महिला के मुंह से खून निकल रहा था।
– मेडिकल रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हो गई है कि महिला की जीभ घटना के दौरान ही काटी गई है।
– एसपी रामबोध ने बताया कि महिला का मेडिकल करा लिया गया है।
– कई धाराओं में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया के लोगों ने शुक्रवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को डीएम को मामले की सूचना दी।
– डीएम ने महिला की बात समझने के लिए मूक बधिर विशेषज्ञ शिक्षकों को अस्पताल भेजा।
– इसके बाद महिला के साथ ट्रेन में दो लोगों द्वारा गैंगरेप किए जाने की बात सामने आई।
– महिला के पास एक वोटर आर्ईडी मिला है, जिस पर बांदा का पता लिखा हुआ था।
कार्रवाई के निर्देश
– महिला के पास मिली डायरी में दर्ज नंबरों पर बातचीत हुर्इ तो पता लगा कि महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई है।
– वह बचपन से ही मूक बधिर है।
– फिलहाल डीएम ने एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
– एसपी के आदेश पर शहर कोतवाल, महिला थानाध्यक्ष, जीआरपी थानाध्यक्ष, मूक बधिर शिक्षक शनिवार शाम अस्पताल पहुंचे।