महोबा में बड़ा हादसा, ट्रक पलटने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत, दर्जनों घायल

0
928

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्रवासी मजदूरों से भरा डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन कर्मी राहत व बचाव कार्य में देर रात तक जुटे रहे। क्रेन से डीसीएम से सड़क पर गिरा सामान हटाकर दबे मजदूरों को बाहर निकालने के बाद गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाइवे के महुआ मोड़ पर हुआ।
सोमवार दोपहर झांसी पहुंचे करीब 22 प्रवासी कामगार छतरपुर के हरपालपुर से क्रशर का भारी सामान लेकर जा रही डीसीएम में सवार हुए थे। देर रात कुलपहाड़ तहसील के कमालपुरा गांव के सामने महुआ बांध के अंधे मोड़ पर अचानक टायर फटने से तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार करीब 22 श्रमिक डीसीएम और उसमें लदे क्रशर के सामान के नीचे दब गए। हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े और कुछ ही देर में आई पुलिस ने क्रेन बुलवाई।
वही डीएम अवधेश कुमार ने बताया कि तीन महिलाओं की मौत हुई, जबिक मामूली और गंभीर कुल 17 लोग घायल हुए हैं। सभी की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
शासन के निर्देश के बावजूद प्रवासी कामगारों को भाड़ा वाहनों से ले जाने पर रोक नहीं लग रही है। इससे पहले शनिवार को औरेया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. राजस्थान से आ रहे एक ट्रक की डीसीएम से टक्कर हो गई थी. इसमें करीब 25 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
वहीं, सूब के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के बाद अफसरों से कहा था कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग पैदल, बाइक, तीन पहिया और ट्रक आदि से यात्रा ना करें। बॉर्डर क्षेत्र के साथ साथ टोल प्लाज़ा एक्सप्रेस वे और प्रमुख चौराहों पर प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी बसों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाए, लेकिन सोमवार को फिर एक बड़ा हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here