लखनऊ : राजधानी में गवर्नर राम नाईक ने विधानभवन और गवर्नर हाउस पर झंडा फहराया। झंडारोहण के बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस पर निकाली गई भव्य झांकी को देखकर हर कोई दंग रह गया। इस मौके पर राम नाईक ने देश के लिए अमन और चैन की कामना की।
गर्वनर ने कहा- विकास के रास्ते पर आगे पढ़ रहा यूपी…
राम नाईक ने यूवी के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। इसके सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा। वहीं, सीएम अखिलेश यादव ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
ध्वजारोहण के दौरान हेलिकॉप्टर से तिरंगे पर फूल बरसाए गए। इस मौके पर लाखों की संख्या में लोग परेड देखने के लिए विधानभवन समेत परेड के रूट पर मौजदू रहे। जिन लोगों को जगह नहीं मिल पाई, वो देशभक्ति के इस माहौल को खंभों पर चढ़कर परेड का नजारा लेते रहे।
बच्चों ने किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
भव्य परेड के दौरान विधान भवन के सामने स्कूली बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बंधा। वहीं, परेड हर बार की भांति रेलवे स्टेडियम, चारबाग से केकेसी तिराहा, गुरु गोविंद सिंह तिराहा, हुसैनगंज चौराहा, रायल होटल चौराहा और विधानसभा के सामने से होते हुए हजरगंज चौराहा से अल्का तिराहा, मेफेयर और हिंदी संस्थान तिराहा होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक गई। इस वजह से इस रूट पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहा।
ये हुए सम्मानित
-हेड कॉन्स्टेबल अजय सिंह को सराहनीय सेवा मेडल मिला।
-एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित हुए।
-एसपी एस आनंद, सीओ आलोक सिंह को डीजी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किए गए।
-एडीजी एचसी अवस्थी, आईजी वितुल कुमार और एसपी टीजी हबीबुल हसन डीजी को प्रशंसा चिन्ह मिला।
सेना के टैंकों की दिखी गड़गड़ाहट
फुलड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान सेना के टैंकों की गड़गड़ाहट सुनकर सबके हौसले बुलंद हो गए। रास्ते से गुजरने वाला हर कोई रूककर भारतीय सेना के जज्बे को देख रहा था। फुलड्रेस रिहर्सल परेड में लखनऊ की ऐतिहासिक स्थलों और उपलब्धियों की झांकी ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान आर्मी के टैंक, बम स्क्वॉड, अग्निशमन, डॉग स्क्वॉड, एनसीसी, पुलिस, पीएसी, बैंड बड़कों समेत स्कूली बच्चों ने अभी देश भक्ति के जज्बे की मिसाल पेश की।