नई दिल्ली : फ्रांस के प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया गया. इस भोज में बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हुए जिससे इस आयोजन में चार चांद लग गये. इस कार्यक्रम में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया.
ऐश्वर्या इस कार्यक्रम में शानदार लाल रंग की साड़ी और बालों में गुलाब लगाकर पहुंची. भारतीय परिधान और लाल रंग में ऐश्वर्या आकर्षण का केंद्र बन गयीं. भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा रिचियर ने ओलांद के सम्मान में दोपहर का भोज आयोजित किया था. ऐश्वर्या के अलावा भी इस कार्यक्रम में कई फिल्मी सितारे शामिल हुए, जिनमें शाहरुख खान, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा समेत कुछ और सितारे शामिल थे.
ऐश्वर्या ने अपने व्यवस्त समय में भी इस भोज के लिए वक्त निकाला. वह इस वक्त सबरजीत पर बन रही फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन जब उन्हें फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित किये गये भोज में शामिल होने का मौका मिला तो उन्होंने व्यस्त समय में भी इस आयोजन के लिए समय निकाला और कार्यक्रम में शामिल हुईं. भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए ओलांद के लिए गणतंत्र दिवस समारोह के बाद इस भोज का आयोजन किया गया. ऐश्वर्या की शानदार लाल साड़ी को स्वाति और सुनैना ने तैयार किया है. ऐश्वर्या की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.