गुब्बारे गिराने के लिए हुआ मिसाइल का इस्तेमाल, डरे गांव वाले, मलबा जब्त

0
556

बाड़मेर : गणतंत्र दिवस के मौके पर बाड़मेर के लोग तब परेशान हो गये जब उन्हें खेतों में मिसाइल के टुकड़े मिले. इससे पहले लोगों ने आसमान में संदिग्ध गुब्बारों को उड़ते देखा. वायुसेना की नजर जब इन गुब्बारों पर पड़ी तो सेना भी हैरान रह गयी, क्योंकि यह नो फ्लाई जोन में उड़ रहा था. सेना तुरंत हरकत में आयी.

गुब्बारों को गिराने के लिए वायु सेना ने भी त्वरित कार्रवाई की और गुब्बारों को गिराने के लिए जैसलमेर में फाइटर प्लेन सुखोई भेजे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मिसाइल दागकर उन गुब्बारों को गिराया गया. माना जा रहा है कि गुब्बारे पाकिस्तान से आये थे और इसमें कई तरह के उपकरण लगे होने की संभावना है जिसमें कैमरे में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए तस्वीरें हो सकती है. शाम में एयरफोर्स ने इस आकृति का मलबा पाकिस्तान सीमा के निकट से जब्त कर लिया.

सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जतायी की पाकिस्तान हमारे इलाके का जायजा लेने के लिए इस तरह की हरकत कर सकता है. नो फ्लाई जोन में उड़ रहे गुब्बारे को हाईअलर्ट के कारण देख लिया गया जिसके बाद सेना ने कार्रवाई की. सुरक्षा बल अब उस गुब्बारे की तलाश कर रही है.

गांव वालों ने इन गुब्बारों को गिराये जाने के लिए इस्तेमाल किये गये मिसाइल के टुकड़े जब खेतों में देखे तो वो डर गये. उन्हें लगा कि आसमान से बम बरसाया जा रहा है. इसकी जानकारी जब स्थानीय पुलिस वालों को भी दी गयी तो वो भी हरकत में आ गयी और खेतों में जाकर उसकी जांच की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here