फेक न्यूज पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, कहा- अकाउंट कराये ब्लॉक

0
605

लखनऊ। पीएम नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद योगी सरकार जहां प्रदेश में लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराने में जुट गई है। वहीं इस दौरान जनता के बीच किसी तरह की गलत सूचना का प्रचार प्रसार नहीं हो, इसको लेकर फेक न्यूज को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है। फेक न्यूज के अधिकांश मामले सोशल मीडिया से सम्बन्धित है। इस पर सरकार की ओर से अब ऐसे अकांउट ब्लॉक कराये जा रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि राज्य में फेक न्यूज के खिलाफ राज्य के सूचना विभाग की ओर से टिकटाॅक को भेजे गए 14 में से 12 अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए हैं। इसके अलावा 07 फेसबुक अकाउंट्स, 02 ट्विटर अकाउंट्स व 01 व्हाट्सएप अकाउंट को भी ब्लाॅक किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही लाॅकडाउन में अब तक धारा-188 के अंतर्गत 17,585 एफआईआर दर्ज की गई हैं, 22,632 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग के दौरान 6.84 करोड़ का शमन शुल्क वसूला गया है। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 1,52,861 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं।
फल एवं सब्जी की डिलीवरी के लिए लगभग 43,077 वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। कालाबाजारी एवं जमाखोरी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए 506 लोगों के खिलाफ 404 एफआईआर दर्ज करते हुए 179 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here