जालौन।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड को 24 घंटे बिजली और जालौन जनपद के किसानों को 40 नलकूप व 10 बिजलीघरों की सौगात दी। सीएम ने कहा मई से ऐसी पुलिसिंग देखने को मिलेगी कि 100 नंबर पर डायल करते ही 10 मिनट में पुलिस आपके पास मदद को पहुंच जाएगी। 108 परियोजना का लोकार्पण और उद्घाटन करने के साथ उन्होंने बसपा और भाजपा पर खूब तंज कसे। उन्होंने कहा केन्द्र से कोई मदद नहीं मिल पा रही है।
सूखे और पिछड़ेपन की मार सहन कर रहे बुंदेलखण्ड की त्रासदी के जरिए सरकार पर निशाना साधने की विपक्ष की व्यूह रचना के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह इलाका उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है।
अखिलेश ने बुंदेलखण्ड क्षेत्र में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सपा के चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी भाजपा और बहुजन समाज पार्टी बसपा पर हमला किया और मतदाताओं को उनकी ‘साजिशों के प्रति आगाह भी किया। मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित एक जनसभा में कहा ”यह चुनाव का साल है और साजिशों का साल भी। इनसे होशियार रहने की जरूरत है। बताओ कितने मुख्यमंत्री बुंदेलखण्ड आए हैं……बुंदेलखण्ड हमारी सरकार की प्राथमिकता रहा है और आगे भी रहेगा।
वर्ष 2017 के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बुंदेलखण्ड में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने के बीच अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार इस क्षेत्र में खड़ी समस्याओं के निदान के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ”उत्तर प्रदेश ने भाजपा को इतनी बड़ी संख्या में सांसद दिए, लेकिन बदले में उन्होंने प्रदेश को कुछ नहीं दिया। सचाई तो यह है कि योजना आयोग और नीति आयोग के मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश को नुकसान उठाना पड़ा है।
बसपा पर प्रहार करते हुए अखिलेश ने कहा ”हाथी :बसपा का चुनाव निशान: की पार्टी तो सारा धन पत्थर के स्मारकों और हथियों को बनवाने में खर्च करती थी। ऐसे हाथी जो चल नहीं सकते। अखिलेश का मतलब पूर्ववर्ती मायावती सरकार के कार्यकाल में बनवाए गए स्मारकों और मूर्तियों से था। उत्तर प्रदेश के सात जिलों बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन और ललितपुर तक फैले बुंदेलखण्ड में जनगणना 2011 के मुताबिक एक करोड़ 83 लाख लोग रहते हैं। यह इलाका सूखे और बेमौसम बारिश के कारण फसलें बरबाद होने से बेजार है।
अखिलेश का यह दौरा हाल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बुंंदेलखण्ड यात्रा के बाद हुआ है। इस दौरान राहुल ने केन्द्र के साथ-साथ प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा था।
मुख्यमंत्री ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के ‘शाही जन्मदिन समारोह पर जनता का धन लुटाने के बसपा प्रमुख मायावती के आरोप के बारे में कहा ”मैंने अपनी बुआ :मायावती: की उस टिप्पणी का पहले ही जवाब दे दिया था कि मुख्यमंत्री नहीं बल्कि नेताजी का बेटा अपने पिता का जन्मदिन मनाता है।
बुन्देलखण्ड को सीएम ने दी सौगात, पढ़े पूरी खबर !
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोक निर्माण विभाग के राजकीय गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि पत्रकारों की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होने गत माह सड़क दुर्घटना में मौत हुये अजय कुमार द्विवेदी को 20 लाख रूपये की सहायता उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की है। उन्होने कहा कि विपक्ष के लोगों का सही काम और सही योजनाएं भी अच्छी नहीं लगती।
गाजीपुर में तैराक खिलाड़ी द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले पर कार्यवाही किये जाने की बात कही है। उन्होने कहा कि सरकार किसानों को सूखा के समय हरसंभव मदद देगी और बजट की कमी नहीं होगी। उन्होने कहा कि डाॅक्टर्स की कमी है। जिन्हें पूरा किया जायेगा। किसानेां की सिंचाई, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, आदि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये सरकार प्रयासरत है। पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुये कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। बसपा, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को सरकार की लाभकारी योजनाएं नही दिखाई दे रही है बल्कि विरोध करना उनका मकसद है।
उनका कहना है कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को किसी भी प्रकार की मदद नहीं दी है। उन्होने कहा कि महिलाओं की समाजवादी पेंशन उनके सीधे खाते में भेजे जाने और बालू ट्रकों की ओवर लोडिंग बंद कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। उन्होने कहा कि बुंदेलखंड में विकास के लिये समाजवादी सरकार का खजाना खुला है।
विद्युत आपूर्ति से नाराज मुख्यमंत्री-उच्चाधिकारी आयेगें
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोक निर्माण विभाग के राजकीय गेस्ट हाउस में विद्युत विभाग की आपूर्ति पर असंतोष व्यक्त करते हुये अधिशाषी अभियंता विद्युत के प्रति नाराजगी जताते हुये कहा कि लखनऊ आकर स्थिति स्पष्ट करें और विद्युत आपूर्ति के संबंध में विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को हमीरपुर जनपद भेजकर विद्युत समस्याओं को दूर कराया जायेगा।
पुलिस ने दौड़ाकर पीटा जनता को-कफ्र्यू जैसे हालात-बस स्टाप में सन्नाटा
मुख्यमंत्री के आगमन पर कफ्र्यू जैसे हालात पुलिस अधिकारियों ने पैदा कर दिये। डिय्टी में तैनात पुलिस अधिकारियों ने जनता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना लाठियाना शुरू कर दिया जिससे भगदड़ मच गयी। बदनपुर से लेकर लक्ष्मीबाई तिराहे तक सारी दुकानें बंद घंटों पहले करा देने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है। रोडवेज डिपों में बस को सन्नाटा होने के कारण यात्रियो को एक किलों दूर चलकर यात्रा करनी पड़ी है। मुख्यमंत्री के आने से लोगों को भारी परेशानी से जूझना पडा है।