नई दिल्ली: मंगलवार को बाड़मेर और पाली जिलों में मार गिराए गए संदिग्ध गुब्बारों के बारे में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वे गुब्बारे पाकिस्तान से आए थे.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के बाड़मेर में कल जो संदिग्ध गुब्बारा गिराया था, वो पाकिस्तान से आया था.
कल जिस वक्त दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड चल रही थी, करीब ८०० किमी दूर बाड़मेर के आसामान में एक संदिग्ध गुब्बारा उड़ रहा था जिसे वायुसेना के विमान ने गिरा दिया था.
पर्रिकर के मुताबिक गिराए गए गुब्बारे में कोई विस्फोटक तो नहीं मिला, लेकिन पूरी संभावना है कि इसे बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की टोह लेने और तैयारी को परखने के लिए भेजा गया हो
सूत्रों के मुताबिक पहले एक हेलिकॉप्टर को पाकिस्तान से आए गुब्बारे की टोह लेने के लिए भेजा लेकिन ये आठ किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था, हेलिकॉप्टर उतनी ऊंचाई तक नहीं जा सकता था इसलिए जोधपुर से सुखोई विमान को भेजकर गुब्बारे को गिराया गया.
ये साबित होने के बाद कि गुब्बारा पाकिस्तान से आया था विदेश मंत्रालय से इस बारे में कहा गया है कि वो पाकिस्तान सरकार से बात करे.