लखनऊ : राजधानी से कानपुर जाने वालों को भविष्य में हाई स्पीड ट्रेन का तोहफा मिल सकता है। यूपी सरकार इस दिशा में सोच रही है। अगर ये सोच परवान चढ़ी, तो दोनों शहरों के बीच तेज रफ्तार से आना-जाना संभव हो जाएगा।
क्या है योजना…
– लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से सरकार ने रेल रैपिड ट्रांस्पोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) का डीपीआर बनाने को कहा है।
– दोनों शहरों के बीच 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे इस ट्रेन की रफ्तार होगी।
– ये ट्रेन एक घंटे में लखनऊ से कानपुर पहुंचाएगी।
– इस रूट के लिए अलग से पटरियां बिछाई जाएंगी।
– लखनऊ और कानपुर के बीच ये ट्रेन सिर्फ उन्नाव में रुकेगी।
कानपुर में भी चलेगी मेट्रो
– लखनऊ मेट्रो के पहले फेज के प्रायरिटी सेक्शन के बाद कानपुर में काम शुरू हो सकता है।
– कानपुर में मेट्रो चलाने का डीपीआर सरकार को दिया जा चुका है।
– वाराणसी और आगरा में भी मेट्रो चलाने की सरकार की योजना है।
– दोनों शहरों का डीपीआर जल्दी ही सरकार को सौंपा जाएगा।