सील इलाकों को सेनिटाइज करने का काम शुरू, पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा

0
640

लखनऊ(छविनाथ)। राजधानी में गुरुवार को पूरेे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पूर्व की अपेक्षा लोग घरों से कम निकले। सील किए गए कुल 12 इलाकों में पुलिसकर्मी मुुस्तैद नजर आए। हर तरफ बेरिकेडिंग लगाई गई है। आंशिक रूप से सील किए गए चार इलाकों में पुलिस पहरा दे रही है। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने गुरुवार को सील इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर निकलने वाले लोगों को रोककर पूछताछ भी की। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आंशिक रूप से चार और पूर्ण रूप से आठ इलाकों को सील किया गया है। इनमें से कुछ इलाके पहले ही सील किए जा चुके थे। अब इन इलाकोंं को सेिनिटाइज किया जा रहा है। यहां सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों को ही प्रवेश की अनुमति है। पुलिस आयुक्त ने जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा और एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के साथ पुराने लखनऊ के उन इलाकों का भी दौरा किया, जहां जमाती आकर ठहरे थे। इन इलाकों में पुलिस लाउडस्पीकर सेे लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही थी। कैसरबाग, अमीनाबाद, वजीरगंज, राजाजीपुरम, सआदतगंज और चौक के सील इलाकों में पुलिस ड्रोन के माध्यम से भी नजर रख रही है। पुलिस ने कैसरबाग चौराहे पर बेरिकेडिंग लगाकर वहां से प्रवेश करने के रास्ते को बंद कर दिया है। पुलिस आयुक्त ने मातहतों को ब्रीफ कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। गोमतीनगर में भी सख्ती आंशिक रूप से सील किए गए गोमतीनगर के विजय खंड में पुलिस मुस्तैद नजर आई। यहां गली में आने जाने वाले रास्ते को बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। पुलिसकर्मी लगातार लोगों से घर से न निकलने की हिदायत दे रहे हैं। गोमतीनगर में हुसडिय़ा चौराहा, मिठाई वाला चौराहा, पत्रकारपुरम और कुछ अन्य इलाकों में चारों तरफ से बेरिकेडिंग की गई है। इंस्पेक्टर धीरज कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस टीम इलाके में गस्त कर रही है और सड़कों पर मिलने वाले लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है। बेवजह निकलने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई भी की जा रही है। 112 पर फोन कर रहे लोग सील इलाकों से गुरुवार को कई लोगों ने 112 पर फोन कर मदद मांगी। इनमें कुछ लोगों ने दवाई तो किसी ने राशन खत्म होने की सूचना दी। इसपर पुलिस ने उनसे संपर्क कर उनके घर तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई। डायल 112 पर फर्जी सूचनाएं भी मिल रही हैं। लोग संदेह के आधार पर आसपास रहने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण होने की सूचनाएं दे रहे हैं। जुगौली क्रासिंग के पास रहने वाले एक युवक को संक्रमित बताकर लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। छानबीन में पता चला कि वह युवक अपने घर में क्वारंटाइन है और उसमें कोई लक्षण भी नहीं है। पुलिस ने फर्जी सूचना देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को दो शिफट में डयूटी करने के निेर्देश दिए हैं। सील इलाकों में पुलिस बल की संख्या भी बढ़ाई गई है। इसके साथ चौराहों पर लगे ट्रैफिक पुलिसकर्मियोंं की संख्या में कमी की गई है। इसके अलावा बेरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या में भी कटौती कर उन्हें सील इलाकों और लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए लगाया गया है।
०००

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here