बना रहेगा किस्तों को बोझ, एलडीए और आवास विकास ने नहीं दी छूट

0
708

लखनऊ। किरायेदारों से किराया नहीं, होमलोन में किस्तें नहीं, स्कूलों में फीस जमा करने में फिलहाल छूट मगर एलडीए और आवास विकास परिषद नेे अपनी किस्तों के लिए किसी भी तरह की छूट नहीं दी है। एलडीए और परिषद मार्च से लेकर मई तक जमा होनेे वाली किस्तें जमा करते रहेंगे। बिजली, पानी के बिल और गृहकर संबंधित छूट दी जा रही हैं। ऐसे में हजारों आवंटी जो एलडीए में अपनी किस्तें जमा करते हैं, उनको भी छूट की उम्मीद कर रहेे हैं। लॉकडाउन के दौरान एलडीए में किस्तें जमा कर पाना आवंटियों के लिए संभव नहीं होगा। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि वे ब्याज मुक्ति पाएं।
एलडीए और परिषद ब्याज न देने की दशा में चक्रवृद्धि ब्याज लगाता है। जिसका भारी बोझ आवंटी पर पड़ेगा। प्र्राधिकरण और परिषद की ब्याज दर करीब 18 फीसद वार्षिक तक है। इसलिए किस्तों का बोझ आवंटियों पर काफी अधिक पडऩे की आशंका है प्राधिकरण के वीसी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि शासन से इस संबंध में आदेश आ जाए तो व्यवस्था लागू कर देंगे। अब तक ऐसा कोई भी आदेश हमको नहीं मिल सका है। नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार से 24 घंटे का एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस कक्ष के जरिये प्राधिकरण के अधिकारी लोगों को राशन की आपूर्ति, कालाबाजारी रोकने, दवा, अन्य आवश्यक वस्तुओं सुचाुरू आपूर्ति के अलावा कोरोना संबंधित किसी भी तरह की परेशानियों के निदान को लेकर प्रयास किया जा रहा है। नियंत्रण कक्ष को जिलाधिकारी नियंत्र.ण कक्ष से भी जोड़ा गया है। एलडीए सचिव की ओर से बनाए गए नियंत्रण कक्ष के प्रभारी नजूल अधिकारी पंकज कुमार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here