विश्व हिन्दू परिषद का धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम 06 मार्च को

0
1080
  • कार्यक्रम में रामोत्सव कार्यक्रम की बनेगी रूपरेखा श्री
  • मुख्य अतिथि होंगे अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे

लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद लखनऊ (Lucknow) दक्षिण की बैठक आज दिनांक 01 मार्च को प्रांतीय कार्यालय राम भवन में आयोजित हुई।
बैठक को संगठन मंत्री अवध प्रांत श्री राजेश ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। बैठक का संचालन सह मंत्री लखनऊ विभाग देवेश अवस्थी ने किया। आज की बैठक का मुख्य विषय धर्म रक्षा निधि समर्पण का रहा। श्री राजेश ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि हम सभी को अपने हिन्दू समाज के लोगों में जाना है और उनको बताना है कि किस प्रकार विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू (vishwa-hindu-parishad) समाज की तरक्की और खुशहाली के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय धर्म रक्षा निधि के संग्रह का कार्य चल रहा है, जो 6 मार्च को शाम 4 बजे तक पूर्ण कर लेना है। श्री राजेश ने बताया कि हम लोग जो धर्म रक्षा निधि का वर्ष में एक बार संग्रह करते हैं उसी निधि से पूरे वर्ष विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू समाज के उत्थान के कार्य करता है, जैसे- एकल विद्यालयों का संचालन, पूरे देश मे लगभग 1200 छात्रावासों का संचालन, लगभग 800 महाविद्यालयों का संचालन, लगभग 700 गोशालाओं का संचालन जहां से लगभग 1200 जीवन रक्षक दवाओं का उत्पादन किया जाता है। इस वर्ष इसी धर्म रक्षा निधि से एकल विद्यालयों के अतिरिक्त मलिन बस्तियों में विद्यालयों को भी शुरू करने का कार्यक्रम है जिसे हम सभी विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं को ही पूरा करना है।

बैठक में उपस्थित लोग …

श्री राजेश ने सभी को अवगत कराया कि कि चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानि 25 मार्च से 09 अप्रैल तक आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना बन चुकी है आप सभी को इस आयोजन को भी सफल बनाना है। उन्होंने बताया कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि धर्म रक्षा निधि के उपयोग तथा रामोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए हम सभी के बीच हमारे अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे (Vinayak Rao Deshpande – Organizational General Secretary) आ रहे हैं। जिसका कार्यक्रम 06 मार्च को विश्व संवाद केंद्र, जियामऊ में शाम 4 से 6 बजे तक होना है। श्री राजेश ने बताया कि हम सभी ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे और अपने केंद्रीय नेतृत्व से सीखें। आज की बैठक में सह मंत्री लखनऊ दक्षिण अमित तिलहरी, आदित्य, सनी भदौरिया, रामू द्विवेदी, दुर्गाशंकर दुबे, योगेश, हृदय नारायण, विक्की विश्वकर्मा, मनोज, प्रदीप, सुरेश यादव, विनय कलहंस, रवि शुक्ला, प्रेम शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here