नई दिल्ली: अब आप आईआरसीटीसी से महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक कर पाएंगे. टिकट की कालाबजारी पर रोक लगाने के लिए रेलवे ने फैसला लिया.
रेल मंत्रालय ने टिकटों की कालाबजारी को रोकने के लिए नया नियम बनाया है. अब आप रेलवे की टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी के एक आईडी से महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक कर पाएंगे. इतना ही नहीं आप सुबह 8 से 10 बजे के बीच तत्काल कोटे के तहत अपनी आईडी से सिर्फ 2 टिकट ही बुक कर पाएंगे.
इसके साथ ही अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक आपको क्विक बुक का ऑप्शन भी नहीं मिलेगा. रेलवे ने सुबह 8 से 8.30 तक और 10 से 10.30 तक एजेंटों के login पर भी रोक लगा दी है. रेलवे का ये नया नियम 15 फरवरी से लागू होगा.