दिनदहाड़े 10 करोड़ का सोना लूट ले गए बदमाश

0
662

अहमदाबाद। गुजरात के वापी के शुमार चाणोद इलाके में गुरुवार सुबह IIFL गोल्ड लोन और फाइनेंस ऑफिस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर 8 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ करीब 10 करोड़ रुपये की लूट की गई है। लुटेरों ने महज 10-15 मिनट में लूट की इस पूरी घटना को अंजाम दिया।

शहरके चाणोद इलाके में चंद्रलोक अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर गुरुवार की सुबह करीब पौने नौ बजे 6 नकाबपोश बदमाश घुसे और रिवाल्वर और घातक हथियारों के बल पर सेलो टेप से सभी कर्मचारियों को बांध दिया। लॉकर की चाबी लेने के बाद लुटेरे लॉकर में से 8 करोड़ से अधिक का सोना लूट कर फरार हो गए। लूट की वारदात को महज 10-15 मिनट में अंजाम दिया गया। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि नकाबपोश लुटेरे कुर्ता और जैकेट पहन कर आए थे। घटना के मद्देनजर पूरे राज्य के साथ-साथ आसपास के राज्यों में भी नाकाबंदी की सूचना दी गई है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है। वलसाड के एसपी सुनील जोशी ने बताया कि IIFL निजी स्वर्ण ऋण और वित्त कार्यालय में यह लूटपाट की वारदात हुई है। पुलिस ने इस संबंध जांच शुरू कर दी है और महाराष्ट्र की सीमा सहित जिले और राज्य में नाकाबंदी करने का निर्देश जारी किया है। पुलिस इस तथ्य की आगे की जांच कर रही है कि कार्यालय के बाहर निजी सुरक्षा होने के बावजूद कर्मचारियों को कैसे बंधक बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here