लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के खानपुर मुस्लिम बाहुल्य कस्बा में सेना के एक जवान की जय श्री राम का नारे लगाने पर पिटाई कर दी गई। जवान के साथ हुई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने धारा 144 के उलंघन के आरोप में जवान और उसके साथ पिटाई करने वालों युवकों पर केस दर्ज किया है।
खानपुर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में सेना के जवान रामनरेश उर्फ फौजी का एक निर्माणाधीन प्लॉट है। जवान अपनी रायफल और कारतूस के साथ साइकिल से प्लॉट पर जा रहा था। तभी विशेष समुदाय के लोगो ने जवान पर नशे में आपत्तिजनक नारेबाजी का आरोप लगाते हुए उसे रोक लिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया और रायफल, नकदी और मोबाइल छीन लिया। युवकों का का आरोप है कि, जवान नशे में जय श्रीराम का नारा लगा रहा था। इसके बाद मौजूद भीड़ ने पुलिस को सूचना दी।
जवान व 11 युवकों पर केस
सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा- मामला 6 जनवरी का है। रामनरेश उर्फ फौजी द्वारा अपने लाइसेंसी हथियार और 21 कारतूसों के साथ नारेबाजी की गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर कोतवाली मौके पर पहुंचे। धारा 144 और शांतिभंग के मामले में कार्रवाई की गई है। अब वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान के साथ मारपीट की गई। जवान की तहरीर पर 11 नामजद व कई अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर जांच जारी है।