कोलकाता से काठगोदाम तक जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में प्रसव पीड़ा से त्रस्त एक महिला की एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने सफल प्रसव कराया। इसके बाद उन लोगों ने ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर डॉक्टरों को बुलाकर जांच भी कराई। ट्रेन जब हरदोई पहुंची तो कैडेट्स ने मां और शिशु को परिजनों को सौंप दिया।
हरदोई की रहने वाले नेहा हरदोई जाने के लिए बाघ एक्सप्रेस (13019) के स्लीपर कोच एस-4 में मैरवा स्टेशन पर सवार हुईं। नेहा की सीट के पास ही डीडीयू एनसीसी की 15 वीं गर्ल्स बटालियन की कुछ कैडेट्स भी इसी कोच में थीं। वे बरेली में आयोजित एक कैंप में शामिल होने के लिए जा रही थीं। ट्रेन के बस्ती पहुंचने पर गर्भवती नेहा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
टीटीई ने इसकी सूचना बस्ती कंट्रोल रूम को दी लेकिन तब तक ट्रेन बस्ती स्टेशन से आगे बढ़ गई थी। इसके बाद कैडेट सीमा राय के नेतृत्व में कैडेट्स ने पहल की और सुरक्षित प्रसव करा दिया। लखनऊ स्टेशन पहुंचने पर रेलवे के डॉक्टर को बुलाकर चेकअप भी कराया गया। कैडेट्स की इस सराहनीय कार्य से कोच में बैठे अन्य यात्रियों ने जमकर सराहना की।