मुंबई । श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। सोमवार को बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। टीम में स्पिनर पवन नेगी नया चेहरा हैं। वहीं, सिलेक्शन कमेटी ने सीनियर क्रिकेटर विराट कोहली को आराम दिया है।
कौन आया टीम में और कौन हुआ बाहर…
– युवराज सिंह, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा जैसे सीनियर क्रिकेटर्स को टीम में बरकरार रखा गया है।
– पवन नेगी के अलावा अश्विन, हरभजन और जडेजा टीम के अन्य स्पिनर्स हैं।
– हार्दिक पांड्या को भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद धोनी ने भी संकेत दिए थे कि वे टी20 वर्ल्ड कप में भी यही टीम रखना चाहेंगे।
– ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी20 टीम का हिस्सा रहे गुरकीरत सिंह मान, रिषी धवन और उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है।
– अंतिम वनडे में मैच विनिंग इनिंग खेलने वाले मनीष पांडे को टी20 टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हुई है।
कौन हैं पवन नेगी
– ऑलराउंडर नेगी लेफ्ट हैंड बैट्समैन और स्पिनर हैं।
– आईपीएल में धोनी की टीम रही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।
– आईपीएल-8 में 10 मैचों में 6 विकेट लिए थे। इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स में भी रहे।
– 56 टी20 मैचों में 46 विकेट ले चुके हैं। 22 रन देकर पांच विकेट बेस्ट परफॉर्मेंस। कुल 479 रन भी बनाए।
– फर्स्ट क्लास के तीन मैचों में 58 रन बनाए और 4 विकेट लिए।
ये है टीम
एमएस धोनी (कैप्टन), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल…
पहला मैचः 9 फरवरी, पुणे
दूसरा मैचः 12 फरवरी, रांची
तीसरा मैचः 14 फरवरी, विशाखापट्टनम