लखनऊ । नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेश में फैली हिंसा के कारण खुफिया विभाग ने भी अलर्ट हो गया है। मुख्यमंत्री पल-पल की जानकारी खुद ले रहे हैं। अभी तक की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार हिंसा फैलाने वालों में कुछ प्रदेश के बाहर के लोग भी हैं। कुछ ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया गया है कि लखनऊ में हिंसा फैलाने वाले पेशेवर पत्थरबाज थे और कई दिन पूर्व लखनऊ में आकर रुके हुए थे। उन्होंने नियोजित ढंग से इस कार्य को अंजाम दिया। सीएम ने मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में समझाने का निर्देश दिया है।
उधर लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, उन्नाव सहित कई जिलों में शनिवार को भी इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का शासन ने निर्णय लिया है। इस बीच मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों पर नजर रखते हुए उन्हें वहां जाकर लोगों को समझाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा है कि वे अपने व अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को समझाएं।
खुफिया विभाग की रिपार्ट के अनुसार मेरठ में भी हिंसा फैलाने के पीछे बाहरी लोगों का ही हाथ था। मेरठ के एसएसपी ने शनिवार को खुद स्वीकार किया कि यहां हिंसा भड़काने के लिए दिल्ली से आये थे। उन्होंने कहा कि अभी इसकी जांच चल रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। लखनऊ के हिंसा फैलाने वाले बाहरी तत्वों की पहचान की जा रही है। होटलों में भी खुफिया विभाग नजर बनाए हुए है।
प्रदेश के सभी विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में शनिवार को अवकाश रहेगा। पहले ठंड और शीत लहर के कारण बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। सरकार ने इस अवकाश को शनिवार तक बढ़ाया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव अराधना शुक्ला ने बताया कि सूबे में शनिवार को सभी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी।