लखनऊ ( छविनाथ यादव)। राजधानी में कैसरबाग स्थित प्रसिद्ध अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी का सौन्दर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में इसकी शासी निकाय की वित्तीय वर्ष 2019-20 की बैठक में बुधवार को यह निर्णय किया गया। हुई।
मुकेश मेश्राम ने कहा कि पुस्तकालय सुदृढ़ीकरण व डिजिटाइजेशन के लिए डीपीआर तैयार कर भारत सरकार को प्रेषित किया जाय। इसके साथ ही 25 प्रतिशत अवशेष धनराशि स्मार्ट सिटी के मद में वहन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में अत्यन्त महत्वपूर्ण किताबों, पाण्डुलिपियों के संरक्षण का कार्य प्रारम्भ किया जाये। इसके अतिरिक्त पूरी लाइब्रेरी की किताबों को साफ्टवेयर के माध्यम से मास्टर कार्ड के द्वारा पाठकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने भवन के तल पर दिव्यांगजन हेतु ब्रेल सेक्शन, छोटे बच्चों व प्रतियोगी छात्रों के लिये वातानुकूलित कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही खुले क्षेत्र में खुले चर्चा हेतु स्थान निर्धारित कर उसको विकसित करायें। मण्डलायुक्त ने पुस्तकालय के रिक्त पदों, जिसमें पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, वरिष्ठ पुस्तकालय, सहायक, कनिष्ठ पुस्तकलय सहायक पर कांटेक्ट पर भरे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय के रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पदों पर आउटसोर्स से जनशक्ति की पूर्ति की जाए।