लखनऊ (छविनाथ यादव)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को विभिन्न सीटों पर नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक कुल 11 नामांकन हो चुके हैं। पर्चा दाखिले की आखिरी तिथि 30 सितम्बर है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गुरुवार शाम को यहां बताया कि आज लखनऊ कैंट सीट के लिए कांग्रेस के डीपी सिंह और बसपा के अरुण द्विवेदी ने नामांकन किया। उन्होंने बताया कि बाराबंकी के जैदपुर सीट के लिए आज कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया और नागरिक एकता पार्टी के हरिनंदन सिंह ने बाराबंकी में अपना पर्चा दाखिल किया। इसी तरह कानपुर की गोविंदपुर सीट पर आज बसपा के देवी प्रसाद तिवारी और जस्टिस पार्टी की अनिता देवी ने नामांकन किया। उधर, प्रतापगढ़ सीट के लिए आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लमीन के उम्मीदवार के रुप में इसरार अहमद ने पर्चा भरा। इसके अलावा शेषित समाज पार्टी के हरीश कुमार ने अलीगढ़ के इगलास और कम्युनिस्ट पार्टी के शेख हिसामुद्दीन ने मऊ की घोसी सीट के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किया। इन 11 सीटों के लिए दो नामांकन पहले ही हो चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 11 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। उप्र की 11 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में 30 सितम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर को होगी। तीन अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 21 अक्तूबर को होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना कराई जाएगी। प्रदेश की रामपुर, गंगोह (सहारनपुर), इगलास (अलीगढ़), लखनऊ कैंट, जैदपुर (बाराबंकी), गोविंदनगर (कानपुर), मानिकपुर (चित्रकूट), बलहा (बहराइच), प्रतापगढ़, जलालपुर (अंबेडकरनगर) तथा घोसी (मऊ) सीटों पर उपचुनाव की प्रकिया चल रही है।