दिव्यांश केस : पिता को दुराचार, हत्या का शक

0
606

 नई दिल्ली । दिल्ली के वसंतकुज स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल की पानी की टंकी में मृत मिले छह वर्षीय बच्चे दिव्यांश के पिता ने आज आरोप लगाया कि मौत से पहले उनके बेटे का यौन उत्पीडऩ किया गया तथा उसके निजी अंगों पर चोट के निशान थे। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस मामले में ‘जघन्य अपराध का संकेत मिलता है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया।
 पिता रामहित मीणा ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे के शरीर के निजी हिस्से पर रूई लगी हुई थी और उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापिका ने परिवार को इस मुद्दे पर चुप रहने की चेतावनी दी थी। उन्होंने इस मामले की फिर से सीबीआई जांच की मांग की। मीणा ने कहा, ”यौन उत्पीडऩ किया गया। उसे मारा गया है। उन्होंने सीबीआई जांच की अपनी मांग दोहराते हुए कहा, ”मैंने अपने बच्चे का शव देखा था। उसके निजी हिस्सों पर कुछ चोट के निशान थे और रूई लगी हुई थी। प्राचार्य यह कहते हुए मुझे शुरू से धमकी दे रही थी कि चुप रहना ही मेरे लिए ठीक होगा….। उन्होंने यह भी मांग की कि स्कूल का लाइसेंस या पंजीकरण रद्द किया जाए। बहरहाल, पुलिस ने इस आशंका को खारिज किया है कि बच्चे के साथ यौन उत्पीडऩ किया गया था।  एम्स में पैरामेडिकल कर्मचारी मीणा ने कहा, ”हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि मेरा बच्चा उस पहुंच से बाहर के स्थान पर कैसे पहुंचा जहां अक्सर ताला बंद रहता है और वह उस स्थान पर रेंगकर क्यों गया। शव मिलने के बाद वे इसकी चर्चा कर रहे थे कि टैंक से शव को कौन निकालेगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कल रेयान इंटरनेशनल समूह के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रेयान पिंटो और समूह के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख फ्रांसिस थॉमस को नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अब की जांच के आधार पर बच्चे के साथ यौन उत्पीडऩ की आशंका को खारिज कर दिया। बीते गुरूवार को पुलिस ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका संध्या साबू, क्लास टीचर और स्कूल के तीन गैर शिक्षण कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। बाद में इन लोगों को जमानत मिल गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here