UP : युवती की हत्या कर जलाया चेहरा

0
1021

यूपी। उत्तर प्रदेश के हरदोई में सनसनीखेज वारदात के तहत पुरुष दोस्त के साथ गई युवती की हत्या कर दी गई। पहचान मिटाने के लिए चेहरा तेजाब से जला दिया गया। कत्ल को खुदकुशी का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया गया।

पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाहर पेड़ पर युवती का शव लटकता मिला। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। लाश उतारी गई तो उसका चेहरा झुलसा हुआ था। पुलिस के मुताबिक मारने के बाद तेजाब डालकर चेहरा जलाने का प्रयास हुआ है। हालांकि भीड़ के बीच से कुछ लोगों ने युवती की पहचान कर ली। कुछ ही देर में एसपी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ शुरू की तो पता तला कि युवती वहीं की रहने वाली थी।

पुलिस के मुताबिक 19 सितंबर को एक युवक के खिलाफ इस युवती को बहलाकर ले जाने की एफआईआर दर्ज हुई थी, तब से वह लापता थी। पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार युवती के घर वालों और उसको ले जाने वाले युवक के बीच वारदात का राज छिपा है। एसपी ने युवती के चाचा, पिता और चौकीदार से अलग-अलग पूछताछ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here