देवांश मौत मामला : सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी दिल्ली सरकार, पिता ने स्मृति ईरानी से गुहार लगाई

0
559

 नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आज कहा कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक छात्र की मौत की वर्तमान जांच में ”खामियों को देखते हुए वह इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। उधर, छह वर्षीय बच्चे के हताश माता पिता ने इस मामले में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के हस्तक्षेप की मांग की।
 उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार देवांश काकोरा की मौत की सीबीआई जांच की जल्द सिफारिश करेगी।  लड़के के पिता ने भी कल यह मांग करते हुए आरोप लगाया था कि बच्चे की मौत से पहले उसका यौन शोषण किया गया और उसके गुप्तांगों पर चोट के निशान थे। सिसौदिया ने कहा, ”हमने देवांश की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश का फैसला किया है। हम वर्तमान जांच में खामियां देख सकते हैं। उन्होंने कहा, ”देवांश के माता पिता ने गंभीर आरोप लगाया है। उधर, बच्चे के पिता ने स्मृति को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई को सौंपना सुनिश्चित करने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की। इस पत्र की एक प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेजी गई।  कांग्रेस प्रवक्ता शोभा झा ने कहा कि माता पिता की मांग के अनुरूप इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने चाहिए। वहीं, जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि वह इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश करने के दिल्ली सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं। दिल्ली भाजपा प्रमुख सतीश उपाध्याय ने कहा कि पुलिस को सभी संभावित कोणों से जांच करनी चाहिए। स्मृति को लिखे पत्र में माता पिता ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे ”साजिश है और उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। देवांश के पिता रामहित मीणा ने पत्र में कहा, ”दिव्यांश की मृत्यु काफी संदिग्ध है और विद्यालय प्रशासन की ओर से उसकी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो रहे हैं। मुझे पक्का लगता है कि मेरे बेटे के खिलाफ कोई साजिश हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here