नोएडा : रिश्वतखोरी में अग्निशमन अधिकारी हुए गिरफ्तार

0
686

नोएडा। पुलिस ने रविवार को गौतम बुद्धनगर जिले में तैनात अग्निशमन अधिकारी (एफएसओ) समेत दो लोगों को भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि, जिले में एफएसओ फेज-वन के पद पर तैनात कुलदीप कुमार तथा फायर वेंडर अरविंद गुप्ता के बीच में रिश्वत लेने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में मामला सही पाया गया।

13 फायर वेंडरों से अवैध वसूली की बात आई सामने
एसएसपी ने बताया कि वायरल आडियो की जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। इसके बाद अग्निशमन अधिकारी कुलदीप कुमार और वेंडर अरविंद गुप्ता को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गयी तो दोनों ने रिश्वत लेने और देने की बात कबूल की। इस आधार पर थाना सेक्टर 20 में दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया कि फायर वेंडर ने अग्निशमन विभाग से विभिन्न बिल्डरों के भवनों की एनओसी प्राप्त करने के लिए कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत किया तथा उन्हें रिश्वत देकर एनओसी प्राप्त कर ली। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 13 ऐसे फायर वेंडर प्रकाश में आए हैं, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज व रिश्वतखोरी के आधार पर फायर विभाग से विभिन्न भवनों के एनओसी लिया है। इस मामले में थाना सेक्टर 20 में अलग से सात एफआईआर दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here