कासगंज। सोरों थाना इलाके के लहरा गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गए चार बच्चों समेत पांच लोग डूब गए। पुलिस आसपास के गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान चला रही है। लेकिन, अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला है।
थाना क्षेत्र के गांव कादरवाड़ी निवासी कुछ बच्चे रविवार सुबह गंगा स्नान के लिए लहरा गंगा घाट गए थे। लेकिन गंगा के तेज बहाव में सभी डूबने लगे तो आसपास के लोगों ने शोर मचाया। घाट किनारे खड़ा 18 वर्षीय बघेला गांव निवासी हरिओम इन्हें बचाने के लिए गंगा में कूद गया। लेकिन, सभी डूब गए।
लापता बच्चों में प्रीती (12) पुत्री पप्पू, पूजा (10) पुत्री रामदुलारे, ममता(11) पुत्री सुरेश, रूपा (12) पुत्री झब्बू और हरिओम शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी डटे हुए हैं। गोताखोर डूबे हुए बच्चों की तलाश कर रहे हैं।