प्रयागराज। मऊआइमा इलाके में स्थित बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में गुरुवार की दोपहर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पांच लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। लूटकांड को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों का यूपी 100 पुलिस ने पीछा किया, लेकिन लुटेरे फरार होने में सफल रहे। नाकेबंदी की गई है। बदमाशों ने चेहरे को ढंक रखा था, लेकिन भागते हुए मोबाइल कैमरे में कैद हुए हैं।
ग्राहकों को तमंचे की बल पर धमकाया
मऊआइमा के मियां जी के पूरा मोहल्ले में बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा है। गुरुवार को दो बाइकों से आए चार बदमाशों ने बैंक में धावा बोल दिया। उस वक्त बैंक में काफी ग्राहक थे। लुटेरों ने फायरिंग करते हुए सभी को जमीन पर लेट जाने के लिए कहा। डरे-सहमे ग्राहक बदमाशों की डर से जमीन पर लेट गए। इसके बाद बदमाशों ने बैंक कर्मियों को असलहे के जोर पर लेने के बाद कैश काउंटर में रखरी नकदी लेकर आराम से भाग निकले।
10 दिनों से खराब सीसीटीवी
सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कैशियर से पूछताछ जारी है। जांच में पता चला कि, बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा बीते 10 दिनों खराब है। मऊआइमा इंस्पेक्टर व यूपी 100 के पुलिस कर्मी बदमाशों का पीछा करते तिलई बाजार की तरफ गए। लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा।