नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन नियम लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में दिल्ली में एक बार फिर से ऑड-इवन नियम को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किन-किन गाड़ियों को छूट मिलेगा इसका फैसला बाद में किया जाएगा। अकेली महिला ड्राइवरों को पहले की ही तरह छूट बरकरार रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोट मजबूत नहीं होता तब तक हम ऑड-ईवन फॉर्मूले को नियमित तौर पर लागू नहीं कर सकते हैं।
वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से सम विषम योजना को एक से 15 जनवरी तक लागू किया गया था और रविवार को इस योजना से छूट थी। परीक्षण कार्यक्रम एक से 15 जनवरी तक चलाया गया था और रविवार को इससे छूट दी गयी थी। इसके बाद सरकार ने ई-मेल, मिस्ड कॉल, ऑनलाइन फॉर्म और इंटरेक्टिव वायस सिस्टम से करीब नौ लाख लोगों से संपर्क किया।सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ऑनलाइन फॉर्म से करीब 28 हजार 300 सुझाव प्राप्त हुए जबकि अन्य नौ हजार और एक लाख 82 हजार 808 सुझाव क्रमश: ई-मेल और मिस्ड कॉल से प्राप्त हुए। लोगों का सुझाव जानने के लिए सरकार ने नौ लाख से ज्यादा कॉल किए।’ इस विषय पर जनसभा करने वाले आप विधायकों ने दावा किया कि इस योजना को फिर से लागू करने के लिए लोगों से ‘उत्साहजनक’ प्रतिक्रिया मिली।